महिलाओं का उत्थान करूंगी : गयंती
महिलाओं का उत्थान करूंगी : गयंती 2हैज13 में- प्रत्याशी गयंती देवीकटकमसांडी. प्रखंड के बरगड्डा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी गयंती देवी (पति रणधीर राय) ने बरगड्डा, बहिमर, सारूगारू, कुंभियाटांड़ गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं पंचायत में वार्ड सदस्य के पद पर रह कर पूरे पंचायत के लोगों के सुख-दुख में साथ दी […]
महिलाओं का उत्थान करूंगी : गयंती 2हैज13 में- प्रत्याशी गयंती देवीकटकमसांडी. प्रखंड के बरगड्डा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी गयंती देवी (पति रणधीर राय) ने बरगड्डा, बहिमर, सारूगारू, कुंभियाटांड़ गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं पंचायत में वार्ड सदस्य के पद पर रह कर पूरे पंचायत के लोगों के सुख-दुख में साथ दी हूं. गरीबों को कल्याण, बेरोजगारों को रोजगार, महिलाओं को उत्थान करूंगी. सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. आशीर्वाद के रूप में वोट दें.