शकुंतला ने जनसंपर्क कर मांगा वोट
शकुंतला ने जनसंपर्क कर मांगा वोट 2हैज16 में- जनसंपर्क करती शकुंतला देवी व अन्यकटकमसांडी. कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवार शकुंतला देवी ने बेलरगड्डा, पाराटांड़, कंडसार समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं इसी प्रखंड के किसान की बेटी हूं. सभी किसानों का हाल जानती हूं. किसानों के हित […]
शकुंतला ने जनसंपर्क कर मांगा वोट 2हैज16 में- जनसंपर्क करती शकुंतला देवी व अन्यकटकमसांडी. कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवार शकुंतला देवी ने बेलरगड्डा, पाराटांड़, कंडसार समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं इसी प्रखंड के किसान की बेटी हूं. सभी किसानों का हाल जानती हूं. किसानों के हित के लिए व्यापक पैमाने पर काम करूंगी. गरीबों को आवास, लाल कार्ड, वृद्धों को पेंशन और विधवा पेंशन भी दिलाऊंगी. जिप क्षेत्र में कॉलेज खोलवाऊंगी. जहां गांव के बेटा-बेटी उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे. मुझे मौका दें 24 घंटे जनता का काम करने के लिए तैयार हूं.