संत फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि आज
संत फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि आज 2 हैज 9 में संत जेवियर हजारीबाग. महान संत फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि तीन दिसंबर को संत जेवियर स्कूल में मनायी जायेगी. मुख्य अतिथि फादर जॉर्ज थॉमस एवं प्राचार्य फादर पीजे जेम्स होंगे. सुबह सात बजे मिस्सा पूजा होगी. उसके बाद नौ बजे प्रार्थना सभा होगी. जिसमें संत फ्रांसिस […]
संत फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि आज 2 हैज 9 में संत जेवियर हजारीबाग. महान संत फ्रांसिस जेवियर की पुण्यतिथि तीन दिसंबर को संत जेवियर स्कूल में मनायी जायेगी. मुख्य अतिथि फादर जॉर्ज थॉमस एवं प्राचार्य फादर पीजे जेम्स होंगे. सुबह सात बजे मिस्सा पूजा होगी. उसके बाद नौ बजे प्रार्थना सभा होगी. जिसमें संत फ्रांसिस जेवियर को श्रद्धांजलि दी जायेगी. उसके बाद झील परिसर में सदभावना दौड़ होगी.कौन थे संत फ्रांसिस जेवियर : संत फ्रांसिस जेवियर स्पेन के थे. उनका जन्म सात अप्रैल 1506 में हुआ था. 19 वर्ष की अवस्था में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पेरिस यूनिवर्सिटी गये. वह दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट करना चाहते थे. वहां उनकी मुलाकात संत लोयोला इग्नासियुस से हुई. संत इग्नासियुस ने उनकी महत्वांक्षा को देख कर कहा कि मनुष्य को क्या लाभ,यदि वह सारी दुनिया को प्राप्त कर ले और अपनी आत्मा को खो दे ? इसके बाद संत जेवियर आध्यात्मिकता की ओर बढ़ने लगे. येशु समाज के पहले सदस्य बने.1534 में इग्नासियुस के साथ व्रत लिया.1537 में पुरोहित हुए. उन्होंने विश्व शांति,प्रेम एवं भाईचारे के विकास के लिए कई देशों की यात्रा की. उनकी अंतिम इच्छा चीन की यात्रा करने की थी. 1535 में सनसिया नाम के एकांत द्वीप पहुंचे. वहां कोई नहीं रूकता था. इस कारण कोई चीनी व्यापारी उन्हें चीन ले जाने का तैयार नहीं थे. किसी व्यापारी के इंतजार में वे बीमार पड़ गये. तीन दिसबर 1552 में उनका देहांत हो गया. उनका शरीर गोवा में आज भी रखा हुआ है ़ 1619 में उनको संत घोषित किया गया.