छूटे हुए काम को पूरा करूंगी : लीलावती
छूटे हुए काम को पूरा करूंगी : लीलावती 2बीजी1 में- जनसंपर्क करती लीलावती व अन्यबड़कागांव. बड़कागांव पूर्वी पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी लीलावती देवी ने रैली निकाली. रैली गुरुचट्टी, कदमाडीह, ढेंगा आदि टोलों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा चुनावी मुद्दा छूटे हुए काम को पूरा करना है. शौचालय, वृद्धापेंशन, विधवा […]
छूटे हुए काम को पूरा करूंगी : लीलावती 2बीजी1 में- जनसंपर्क करती लीलावती व अन्यबड़कागांव. बड़कागांव पूर्वी पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी लीलावती देवी ने रैली निकाली. रैली गुरुचट्टी, कदमाडीह, ढेंगा आदि टोलों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा चुनावी मुद्दा छूटे हुए काम को पूरा करना है. शौचालय, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड सभी को दिलाऊंगी. पेयजल की सुविधा हर घर तक, छूटे हुए पुल-पुलिया, सड़क, नाली को पूरी करूंगी. मैं पांच वर्षों तक विकास के लिए खरा उतरूंगी. मौके पर हुलास प्रसाद कुशवाहा, बालेश्वर महतो, झमन महतो, संदीप कुशवाहा, जीवा महतो, यदु प्रसाद, भानु प्रताप, विशेश्वर महतो, दामोदर साव, सागर कुमार, देवलाल महतो, उगन महतो, दीवाकर कुमार, सुधांशु शेखर, दीपू कुमार, युसूफ अंसारी, इसाक अंसारी, अख्तर हुसैन, जुबैदा खातून, विमला देवी, सुगिया देवी, रवींद्र कुमार आदि शामिल थे.