नवयुवकों को रोजगार दिलाऊंगा : गोपीनाथ

नवयुवकों को रोजगार दिलाऊंगा : गोपीनाथ 2बीजी4 में- गोपीनाथ सिंहबड़कागांव. बड़कागांव जिला परिषद मध्य क्षेत्र के जिप प्रत्याशी गोपीनाथ सिंह ने अंबाजीत, बादम, महुंगाई, सांढ़, कांडतरी समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप मुझे जिला परिषद सदस्य बनायें मैं हर खेत में पानी, हर नौजवान को रोजगार, गरीबों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:04 PM

नवयुवकों को रोजगार दिलाऊंगा : गोपीनाथ 2बीजी4 में- गोपीनाथ सिंहबड़कागांव. बड़कागांव जिला परिषद मध्य क्षेत्र के जिप प्रत्याशी गोपीनाथ सिंह ने अंबाजीत, बादम, महुंगाई, सांढ़, कांडतरी समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप मुझे जिला परिषद सदस्य बनायें मैं हर खेत में पानी, हर नौजवान को रोजगार, गरीबों को इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, किसानों को खाद-बीज दिलाऊंगा. क्षेत्र में साइंस, कॉमर्स एवं तकनीकी कॉलेज की स्थापना, बिजली, पानी, सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य में सुधार करूंगा. मौके पर त्रिलोक नाथ सिंह, महेंद्र पासवान, डॉ इमरान अंसारी, कन्हैयालाल पांडेय, विनोद कुमार, गुलेश्वर साव, लखन साव, मनोज भारती, लालदेव साव, जयप्रकाश राम, नवीन कुमार सिंह, रण बहादुर सिंह, राजेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों समर्थक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version