क्षेत्र के विकास के लिए मुकेश ने मांगा वोट
क्षेत्र के विकास के लिए मुकेश ने मांगा वोट2हैज20में- मुकेश कुमार मेहता जनसंपर्क करतेहजारीबाग. हजारीबाग सदर पश्चिमी से जिला परिषद उम्मीदवार मुकेश कुमार मेहता ने जनसंपर्क कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि सबसे युवा प्रत्याशी हूं. मुझे बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है. युवाओं का साथ है. हर जाति व धर्म के […]
क्षेत्र के विकास के लिए मुकेश ने मांगा वोट2हैज20में- मुकेश कुमार मेहता जनसंपर्क करतेहजारीबाग. हजारीबाग सदर पश्चिमी से जिला परिषद उम्मीदवार मुकेश कुमार मेहता ने जनसंपर्क कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि सबसे युवा प्रत्याशी हूं. मुझे बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है. युवाओं का साथ है. हर जाति व धर्म के सम्मान, गरीब, मजदूर और किसान के उत्थान के लिए मैं वोट मांग रहा हूं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं. सड़क, बिजली, सिंचाई, शिक्षा को बढ़ावा देना है. सरकारी योजनाओं का जाल बिछाना है. इस मौके पर मंजित मेहता, सुजीत मेहता, कुलदीप राम, ननकु राम, संतु राणा, विनोद राणा, कार्तिक कुमार मेहता, सच्चु कुमार मेहता, दीपक मेहता आदि उपस्थित थे.