प्रखंड को खुशहाल बनाऊंगी : उमा

प्रखंड को खुशहाल बनाऊंगी : उमा 2हैज25में- जनसंपर्क करती उमा देवीहजारीबाग. दारू जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवार उमा देवी ने मेढ़कुरी, कविलासी, पुनाई सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि दारू को विकसित व खुशहाल प्रखंड बनाने के लिए जात-पात से उपर उठ कर समर्थन दें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:04 PM

प्रखंड को खुशहाल बनाऊंगी : उमा 2हैज25में- जनसंपर्क करती उमा देवीहजारीबाग. दारू जिला परिषद सदस्य पद की उम्मीदवार उमा देवी ने मेढ़कुरी, कविलासी, पुनाई सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि दारू को विकसित व खुशहाल प्रखंड बनाने के लिए जात-पात से उपर उठ कर समर्थन दें. पांच साल तक विकास योजना पूरी तरह से ठप रही. इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन, सिंचाई, बिजली, सड़क, शिक्षा पर विशेष जोर दिया जायेगा. गरीब व दबे- कुचले वर्गों की आवाज बनूंगी. सरकारी योजना बेहतर ढंग से प्रखंड में संचालित हो, इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी. मौके पर बबलू कुशवाहा, पंकज सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version