पिछले 10 साल से कार्य रही हूं : मंजू
पिछले 10 साल से कार्य रही हूं : मंजू2 हैज5 में जनसंपर्क करती मंजू देवी़हजारीबाग. इचाक पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद पद की उम्मीदवार मंजू देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से समाज सेवक के रूप में कार्य कर रही हूं. महिला सशक्तीकरण के लिए काम,महिला समिति […]
पिछले 10 साल से कार्य रही हूं : मंजू2 हैज5 में जनसंपर्क करती मंजू देवी़हजारीबाग. इचाक पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद पद की उम्मीदवार मंजू देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से समाज सेवक के रूप में कार्य कर रही हूं. महिला सशक्तीकरण के लिए काम,महिला समिति उत्थान, कई लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने में सहयोग,घरेलू विवादों को सुलझाने में भी सहयोग करती आ रही हूं . हमारा प्रयास है इससे बड़े स्तर पर कार्य करने व अपने क्षेत्र में सारी सुविधाएं मुहैया कराने की. मौके पर राजकुमार पासवान, कुरैसा खातून,अनिल मेहता,संजीत कुमार,दिलीप कुमार, खिरोधर मेहता आदि उपस्थित थे.