चुनाव जीता तो हरितक्रांति लाऊंगा : बदरी
चुनाव जीता तो हरितक्रांति लाऊंगा : बदरी 2हैज8 में- बदरी प्रसाद मेहताहजारीबाग. सदर पश्चिमी क्षेत्र-18 के जिला परिषद उम्मीदवार बदरी प्रसाद मेहता ने बुधवार नगवां, सिंदूर, मंडईखुर्द, मंडईकला, शिवपुरी गांव में जोरदार ढंग से जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से डोर टू डोर मिल कर एक मौका मांगा. कहा कि न्यायालय से सेवानिवृत्त होकर समाजसेवा […]
चुनाव जीता तो हरितक्रांति लाऊंगा : बदरी 2हैज8 में- बदरी प्रसाद मेहताहजारीबाग. सदर पश्चिमी क्षेत्र-18 के जिला परिषद उम्मीदवार बदरी प्रसाद मेहता ने बुधवार नगवां, सिंदूर, मंडईखुर्द, मंडईकला, शिवपुरी गांव में जोरदार ढंग से जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से डोर टू डोर मिल कर एक मौका मांगा. कहा कि न्यायालय से सेवानिवृत्त होकर समाजसेवा करना चाहता हूं. मेरी रुचि सामाजिक कार्यों में अधिक है. जिन-जिन गांवों में घूमा, विकास का काम कहीं नहीं दिखा. गांव की सड़कें आज भी टूटी-फूटी है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष सिंचाई के अभाव में किसान भाइयों के खेतों में धान की अच्छी उपज नहीं हो पायी. चुनाव जीता तो क्षेत्र में हरितक्रांति लाना प्राथमिकता होगी.