मात्र 50 रुपये में जीता था चुनाव : परमेश्वर
मात्र 50 रुपये में जीता था चुनाव : परमेश्वर 2 हैज10 में पूर्व मुखिया परमेश्वर सिंहहजारीबाग. कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया परमेश्वर दयाल सिंह 91 वर्ष ने 1965 में मुखिया का चुनाव जीता था. श्री सिंह ने अपनी जीत का अनुभव बताते हुये कहा कि उस समय मात्र 50 रुपये खर्च कर […]
मात्र 50 रुपये में जीता था चुनाव : परमेश्वर 2 हैज10 में पूर्व मुखिया परमेश्वर सिंहहजारीबाग. कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया परमेश्वर दयाल सिंह 91 वर्ष ने 1965 में मुखिया का चुनाव जीता था. श्री सिंह ने अपनी जीत का अनुभव बताते हुये कहा कि उस समय मात्र 50 रुपये खर्च कर मुखिया का चुनाव सात वोट से जीता था. धान ओसाता हुआ किसान मेरा चुनाव चिह्न् था. इस तरह के चुनाव चिह्न् को अशिक्षित ग्रामीण आसानी से पहचान लेते थे. उनकी पहचान वाली चीजों का चुनाव चिह्न् दिया जाता था. जैसे हल जोतता किसान, जोड़ा बैल,ऊंट,चरखा,कुल्हाड़ी,जहाज, कबूतर,कमल का फूल आदि होते थे. लेकिन वर्तमान मुखिया के चुनाव पर होने वाले खर्च तथा चुनाव चिह्न को लेकर उनका कहना है कि उस वक्त के चुनाव में दारू,शराब तथा पानी की तरह पैसे नहीं बहाये जाते थे. उम्मीदवार एवं मतदाता काफी समझ रखते थे. मुखिया पद की गरिमा थी. उसकी बातों को सभी मानते थे. ग्रामीण विवादों को सुलझाने में मुखिया की बात को कई नहीं काट सकता था. आज की स्थिति बड़ी ही विचित्र है. धन कमाने के उद्देश्य से मुखिया पद के दौड़ में हर कोई शामिल हो रहा है. सेवा का भाव आज के प्रत्याशी में कम दिखायी पड़ता है.