लीड ़ हजारीबाग महोत्सव 15 से 17 तक
लीड ़ हजारीबाग महोत्सव 15 से 17 तक तैयारी समिति बनीं महेंद्र सिंह धोनी हो सकते हैं महोत्सव में शामिल2हैज27 में- हजारीबाग महोत्सव को लेकर डीसी मुकेश कुमार अधिकारियों के साथ बैठक करते. हजारीबाग. तीन दिवसीय हजारीबाग महोत्सव 15 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर डीसी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में […]
लीड ़ हजारीबाग महोत्सव 15 से 17 तक तैयारी समिति बनीं महेंद्र सिंह धोनी हो सकते हैं महोत्सव में शामिल2हैज27 में- हजारीबाग महोत्सव को लेकर डीसी मुकेश कुमार अधिकारियों के साथ बैठक करते. हजारीबाग. तीन दिवसीय हजारीबाग महोत्सव 15 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर डीसी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारी समिति का गठन किया गया है. एनइपी निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. समिति में सदर एसडीओ अनुज कुमार प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी, सदर सीओ राजीव कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव, रंग कर्मी अमिताभ श्रीवास्तव, राकेश सिन्हा समिति के सदस्य होंगे. डीसी ने बताया कि महोत्सव का उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा करेंगे. तीन दिवसीय महोत्सव के तहत होनेवाले कार्यक्रम नगर भवन, विनोबा भावे विश्वविद्यालय सभागार एवं कजर्न ग्राउंड स्टेडियम में कराने का निर्णय लिया गया. इसके तहत हर दिन खेलकूद, पेटिंग, वाटर स्पोर्टस पारा ग्लाइडिंग का खेल होगा. जबकि रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पहले दिन शास्त्रीय संगीत, बांसुरी वादन, कव्वाली एवं कथक, कुच्ची पुड़ी, भरत नाट्यम के कार्यक्रम होंगे. महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. उपलब्ध रहने पर धोनी हो सकते हैं शामिल : बैठक में निर्णय लिया गया कि महोत्सव के समापन समारोह में धोनी के झारखंड में उपलब्ध रहने पर उन्हें कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इसके साथ ही ख्याति प्राप्त कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने के लिए आयोजन समिति ने निमंत्रण देने का निर्णय लिया है.