सभी वर्गों का विकास करूंगा : संजय
सभी वर्गों का विकास करूंगा : संजय 2बीजी6 में- संजय करमालीबड़कागांव. बड़कागांव जिला परिषद पूर्वी क्षेत्र के प्रत्याशी संजय करमाली ने नापो, डोकाटांड़, जरजरा समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि बुनियादी सुविधा पानी, बिजली, सड़क, पुल-पुलिया, तालाब, सिंचाई, खाद-बीज, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था कराना मेरा लक्ष्य है. हर युवक को […]
सभी वर्गों का विकास करूंगा : संजय 2बीजी6 में- संजय करमालीबड़कागांव. बड़कागांव जिला परिषद पूर्वी क्षेत्र के प्रत्याशी संजय करमाली ने नापो, डोकाटांड़, जरजरा समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि बुनियादी सुविधा पानी, बिजली, सड़क, पुल-पुलिया, तालाब, सिंचाई, खाद-बीज, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था कराना मेरा लक्ष्य है. हर युवक को काम, वृद्धों को वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, विस्थापितों को हक दिलाना मेरी प्राथमिकता है. मौके पर भोला बासु, सफदर इमाम, बिशन बेदिया, अजय करमाली, मनोज सिंह, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.