मेरे पति पर सीसीए लगाना गलत : निर्मला
योगेंद्र साव पर लगा सीसीए हटाये सरकार विधानसभा मेें मांगेंगे जवाब : आलमगीर सरकार ने बदले की भावना से काम किया है रांची : बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक निर्मला देवी ने कहा कि पूर्व मंत्री व उनके पति योगेंद्र साव को फंसाया जा रहा है़ जन आंदोलन के मामले में सीसीए एक्ट लगाना गलत […]
योगेंद्र साव पर लगा सीसीए हटाये सरकार विधानसभा मेें मांगेंगे जवाब : आलमगीर
सरकार ने बदले की भावना से काम किया है
रांची : बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक निर्मला देवी ने कहा कि पूर्व मंत्री व उनके पति योगेंद्र साव को फंसाया जा रहा है़ जन आंदोलन के मामले में सीसीए एक्ट लगाना गलत है़ योगेंद्र साव ने गरीबों की लड़ाई लड़ी है़ गरीब-विस्थापितों की आवाज दबाने के लिए उन पर सीसीए एक्ट लगाया गया है़
सारे मामले कोर्ट में चल रहे है़ं कोर्ट में सुनवाई चल रही है, तो फिर इस तरह के एक्ट की क्या जरूरत है़ कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेंगी और श्री साव पर से सीसीए हटाने की मांग करेंगी. इधर कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार ने बदले की भावना से काम किया है़ योगेंद्र साव पर कोई आपराधिक मामला नहीं है़ जनांदोलन के मामले में फंसाया गया है़ हम सरकार से आग्रह करते हैं कि योगेंद्र साव पर से मुकदमे वापस लिये जाये़
विधायक दल के नेता ने कहा कि एक ओर भाजपा विधायक के ऊपर लगे आपराधिक मामला हटाने की बात होती है, तो दूसरी ओर जन आंदोलन के मामले में सीसीए लगाया जाता है़ आलमगीर ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी़ विधानसभा में इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जायेगा. मौके पर कांग्रेस नेता शमशेर आलम, अजय राय, ज्योति सिंह मथारू और जगदीश साहू मौजूद थे़