..पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाउंगी : कल्पना
..पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाउंगी : कल्पना फोटो- लावालौंग 2 में लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगती कल्पना देवीलावालौंग. लमटा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कल्पना देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ साथ ही कहा कि जनता मौका देती है […]
..पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाउंगी : कल्पना फोटो- लावालौंग 2 में लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगती कल्पना देवीलावालौंग. लमटा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कल्पना देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ साथ ही कहा कि जनता मौका देती है तो पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनायेंगे़ गरीबों का हक व अधिकार दिलाने का काम करूंगी़ पंचायत में रोजगार का सृजन कर मजदूर, शिक्षित बेरोजगार युवकों का पलायन रोकुंगी़ पंचायत की जनता का भरपुर समर्थन मिल रहा है़ कल्पना ने कहा कि मैं झूठा वादा नहीं करती, काम करके दिखाऊंगी़ उन्होंने लमटा, शिवराजपुर, आतमपुर, डाढा, जिरौन, अमेनिया समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मौके पर लोधर गंझू, कैलाश गंझू, वासदेव भुईयां, दृगपाल गंझू, नेपाल गंझू, पवन प्रसाद, भोला प्रसाद समेत काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे़