..नि:शक्त को हर संभव सहयोग करेगा डालसा : सचिव
..नि:शक्त को हर संभव सहयोग करेगा डालसा : सचिव फोटो- 3 सीएच 11 में बच्चों को कानूनी जानकारी देते सबजजचतरा़ विकलांगता दिवस के अवसर पर गुरुवार को मध्य विद्यालय देवरिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद ने उपस्थित […]
..नि:शक्त को हर संभव सहयोग करेगा डालसा : सचिव फोटो- 3 सीएच 11 में बच्चों को कानूनी जानकारी देते सबजजचतरा़ विकलांगता दिवस के अवसर पर गुरुवार को मध्य विद्यालय देवरिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद ने उपस्थित लोगों को कानून से मिलने वाले विकलांगता से संबंधित प्रोत्साहन व सहयोग की जानकारी दी़ उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है़ आम लोग नि:शक्तों से अच्छी व्यवहार कर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे़ं कहा कि देश में कई ऐसे नि:शक्त हैं, जो आम लोगों की तरह कई मुकाम हासिल कर चुके हैं. नि:शक्तों के लिए जिला विधिक हर संभव मदद करने के लिये कटिबद्ध है़ इस मौके पर अधिवक्ता जयकरण सिंह, जफर इमाम, जगरनाथ पंडित, पीएलवी अजय कुमार, संजय कुमार, संजय तिवारी के अलावे विद्यालय के शिक्षक , बच्चे, सेविका व सहायिका उपस्थित थे़