300 बोझा धान जल कर राख
300 बोझा धान जल कर राख फोटो : टंडवा 3 में, खलिहान में लगी आग़टंडवा . थाना क्षेत्र के उडसू में खलिहान में आग लगने से लगभग 300 धान का बोझा जलकर राख हो गया़ जिसमें फुनका उरांव के दौ सौ बोझा व निर्मल उरांव को 75 बोझा धान शामिल है़ रात्रि में ग्रामीण के […]
300 बोझा धान जल कर राख फोटो : टंडवा 3 में, खलिहान में लगी आग़टंडवा . थाना क्षेत्र के उडसू में खलिहान में आग लगने से लगभग 300 धान का बोझा जलकर राख हो गया़ जिसमें फुनका उरांव के दौ सौ बोझा व निर्मल उरांव को 75 बोझा धान शामिल है़ रात्रि में ग्रामीण के काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया़ पीडित परिवारों का कहना है कि किसी शरारती तत्वों द्वारा आग लगायी है़