बेटा बन कर सेवा व विकास करूंगा : बसंत
बेटा बन कर सेवा व विकास करूंगा : बसंत 3 इचाक 3- बसंत मेहता इचाक. दरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बसंत मेहता ने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकाली. उन्होंने पंचायत की जनता से क्षेत्र में विकास के लिए सर्मथन मांगा. कहा कि सेवा करने का एक मौका दें. बेटा बन कर विकास करूंगा. मैं […]
बेटा बन कर सेवा व विकास करूंगा : बसंत 3 इचाक 3- बसंत मेहता इचाक. दरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बसंत मेहता ने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकाली. उन्होंने पंचायत की जनता से क्षेत्र में विकास के लिए सर्मथन मांगा. कहा कि सेवा करने का एक मौका दें. बेटा बन कर विकास करूंगा. मैं आपके विश्वास के कसौटी पर खरा उतर कर दिखाऊंगा. उन्होंने समर्थकों के साथ दरिया, जगड़ा, जोगीडीह, पोखरिया समेत अन्य गांव का दौरा किया. दौरे में जदयू नेता अर्जुन मेहता, कृष्णा सिंह, योगराज प्रसाद भूषण पांडेय, सुनील मेहता, सुरेंद्र मिश्रा, सुरेश मेहता, नरेश राणा, बैजनाथ मिश्र, मनोज कुमार, सुरेश राम समेत दर्जनों लोग शामिल थे.