प्रचार-प्रसार थमा कैंपेन में जुटे प्रत्याशी
प्रचार-प्रसार थमा कैंपेन में जुटे प्रत्याशी केरेडारी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार गुरुवार को थम गया. अब प्रत्याशी पैदल कैंपेन करेंगे. प्रत्याशी मतदाताओं से डोर टू डोर जाकर वोट मांगा. केरेडारी प्रखंड के कई जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंसस उम्मीदवारों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. रोड शो किया. मतदाताओं से अपने […]
प्रचार-प्रसार थमा कैंपेन में जुटे प्रत्याशी केरेडारी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार-प्रसार गुरुवार को थम गया. अब प्रत्याशी पैदल कैंपेन करेंगे. प्रत्याशी मतदाताओं से डोर टू डोर जाकर वोट मांगा. केरेडारी प्रखंड के कई जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंसस उम्मीदवारों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. रोड शो किया. मतदाताओं से अपने पक्ष में समर्थन मांगा. थमा शोर : तीन दिसंबर को शाम तीन बजे तक प्रत्याशियों ने जोर-शोर से प्रचार किया. इसके बाद सभी प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार थम गया. कई निवर्तमान मुखिया, पंसस अपनी सीट बचाने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं, तो नये प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कोई अपनी पत्नी के लिए वोट मांग रहा है तो कोई अपने पति की जीत के लिए जी जान लगा रखी है. सूर्य की पहली किरण के साथ प्रचार का दौर शुरू हो जाता था जो शाम तक चलते रहता था. शाम तीन बजे के बाद उम्मीदवार घर-घर जाकर लोगों से मिलने में जुट गये हैं. एक सप्ताह तक मतदाताओं ने भी खूब आनंद उठाया. जिससे जितना चाहा उससे उतना लिया. आवाज बंद हुई. मतदाताओं ने भी राहत की सांस ली. दिन भर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न गांवों में प्रत्याशियों की ऊंची-ऊंची आवाज के बंद होने से जनता राहत की सांस ले रही है.
