चोपदार बलिया को आदर्श पंचायत बनाऊंगा : विकास
चोपदार बलिया को आदर्श पंचायत बनाऊंगा : विकास 3बीजी2 में- विकास कुमारबड़कागांव. चोपदार बलिया पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी विकास कुमार खरांटी, जतयहीबागी, गोसाई बलिया, चोपदार बलिया, गंगादोहर, पांसी टोला में घर-घर जाकर वोट मांगा. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि चोपदार बलिया को आदर्श पंचायत बनाऊंगा. जिससे गरीबों को इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा […]
चोपदार बलिया को आदर्श पंचायत बनाऊंगा : विकास 3बीजी2 में- विकास कुमारबड़कागांव. चोपदार बलिया पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी विकास कुमार खरांटी, जतयहीबागी, गोसाई बलिया, चोपदार बलिया, गंगादोहर, पांसी टोला में घर-घर जाकर वोट मांगा. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि चोपदार बलिया को आदर्श पंचायत बनाऊंगा. जिससे गरीबों को इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशनकार्ड, किसानों के लिए नि:शुल्क खाद बीज, केसीसी, शिक्षा का स्तर, उच्च एवं क्षेत्र पुस्तकालय का स्थापना होगा. जनसंपर्क में विष्णु रजक, देवलाल राम, जगदीश राम, रवि कुमार, नरेश रजक, मो गुलाम, विपीन रजक, रोहित नायक, लालदेव प्रसाद, विनोद राम, अमर राम आदि शामिल थे.