गरीबों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार : प्रियंका
गरीबों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार : प्रियंका 3हैज20में- प्रियंका कुमारीकटकमसांडी. कटकमदाग जिला परिषद पूर्वी की प्रत्याशी प्रियंका कुमारी ने पसई, कुसुंभा समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्हाेंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदा अग्रणी हूं. गरीबों को सेवा के लिए 24 घंटे मेरा दरवाजा खुला रहता […]
गरीबों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार : प्रियंका 3हैज20में- प्रियंका कुमारीकटकमसांडी. कटकमदाग जिला परिषद पूर्वी की प्रत्याशी प्रियंका कुमारी ने पसई, कुसुंभा समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्हाेंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदा अग्रणी हूं. गरीबों को सेवा के लिए 24 घंटे मेरा दरवाजा खुला रहता है. सभी के सुख-दु:ख में मैं शामिल रहती हूं. क्षेत्र में महिला कॉलेज, हाई स्कूल, किसानों के लाभ के लिए खेतों में कुआं व तालाब बनवायेंगे. लोग दूसरे राज्यों में पलायन न करें. उनके लिए रोजगार की भी व्यवस्था करवायेंगे. पांच वर्षों तक कटकमदाग पंचायत में मुखिया बन कर सेवा की हूं. अब प्रखंड क्षेत्र में भी सेवा करने का मौका दें. विकास का संकल्प लेती हूं.