लीड ़ दुर्घटना में बच्ची की मौत, जाम

लीड ़ दुर्घटना में बच्ची की मौत, जाम बरही. सड़क दुर्घटना में पूजा कुमारी चार वर्ष (पिता बजरंगी केसरी) बरही निवासी की दुर्घटना में मौत हो गयी. दुर्घटना गुरुवार शाम 6.45 बजे हुई. पूजा अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर विवाह स्थल पर जा रही थी. पीछे से आ रहे एक बोलेरो नंबर जेएच10एएस/ 7554 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:57 PM

लीड ़ दुर्घटना में बच्ची की मौत, जाम बरही. सड़क दुर्घटना में पूजा कुमारी चार वर्ष (पिता बजरंगी केसरी) बरही निवासी की दुर्घटना में मौत हो गयी. दुर्घटना गुरुवार शाम 6.45 बजे हुई. पूजा अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर विवाह स्थल पर जा रही थी. पीछे से आ रहे एक बोलेरो नंबर जेएच10एएस/ 7554 ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. जिससे बच्ची फेंका गयी. विपरित दिशा से आ रहा ट्रक उसे कुचल कर फरार हो गया. दुर्घटना बरही चौक तिलैया रोड पर हुई. दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर दिया गया. बोलेरो का उग्र भीड़ ने शीशा तोड़ दिया. पुलिस बोलेरो चालक को पकड़ कर थाना ले गयी. मृतका के परिजनों का कहना है कि सड़क की मरम्मत कार्य में लगे रोलर मशीन के चलते दुर्घटनास्थल पर सड़क काफी संकीर्ण हो गया है. आवागमन में परेशानी हो रही थी. प्राथमिकी में उक्त संवेदक को आरोपी बनाया जाये. मालूम हो कि बजरंगी के घर पर तीन दिसंबर को शादी थी. दुर्घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया.

Next Article

Exit mobile version