नि:शक्त बच्चों को भरपूर सम्मान दें

नि:शक्त बच्चों को भरपूर सम्मान दें नि:शक्त दिवस पर कार्यक्रम 3हैज27 में- प्रेरणा स्कूल में पुरस्कृत नि:शक्त बच्चें.हजारीबाग. झारखंड शिक्षा परियोजना में विश्व विक्लांगता दिवस मनाया गया. इसमें जिले भर के सरकारी स्कूलों से 96 नि:शक्त बच्चे शामिल हुए. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीइओ सरिता डाडेल ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:13 PM

नि:शक्त बच्चों को भरपूर सम्मान दें नि:शक्त दिवस पर कार्यक्रम 3हैज27 में- प्रेरणा स्कूल में पुरस्कृत नि:शक्त बच्चें.हजारीबाग. झारखंड शिक्षा परियोजना में विश्व विक्लांगता दिवस मनाया गया. इसमें जिले भर के सरकारी स्कूलों से 96 नि:शक्त बच्चे शामिल हुए. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीइओ सरिता डाडेल ने कहा कि नि:शक्त बच्चों को भरपूर सम्मान दिया जाये जिससे इनका मनोबल ऊंचा रहे. इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम हो. डीएसई शिवेंद्र कुमार ने कहा कि नि:शक्त बच्चे हमारे भावी कर्णधार हैं. इनके अधिकार के लिए संघर्ष करना हमलोगों का कर्तव्य बनता है. विभिन्न अवसरों पर नि:शक्त बच्चों के लिए खेल कूद का आयोजन होना चाहिये.पुरस्कृत हुए बच्चें : विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता नि:शक्त बच्चों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया. 100 मी. रेस में प्रथम मुकूल हंसदा(डाडी), द्वितीय अजीत कुमार(पदमा),तृतीय बबीता कुमारी(कटकमसांडी) पुरस्कार प्राप्त किया. म्यूजिकल चीयर में हर्ष कुमार (चौपारण), पप्पू कुमार पदमा, चांदनी गुप्ता चौपारण, गायन प्रतियोगिता में पिंटू कुमार इचाक, यासमिन कटकमसांडी, उषा कुमारी विष्णुगढ़, चित्रांकन प्रतियोगिता में समीर अंसारी चुरचू, प्रहलाद कुमार सदर, सूबी कुमारी चौपारण, जलेबी रेस में अजीत कुमार पदमा, धीरज कुमार चौपारण, पिंकी कुमारी बड़कागांव, नारा लेखन में रंजना कुमारी चौपारण, राज कुमार महतो डाडी एवं कुसूम रानी विष्णुगढ़ ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. कार्यक्रम में एडीपीओ शिव शंकर प्रसाद, प्रभाग प्रभारी मीतू सिन्हा, मिडिया प्रभारी संजय तिवारी, पारसनाथ, अरुण कुमार, मनीषा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, राहुल मदन समेत कई लोग उपस्थित थे. हजारीबाग प्रेरणा मंद बुद्धि विशेष विद्यालय में विश्व नि:शक्ता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नि:शक्त बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए स्कूली सामाग्रियों का वितरण बच्चों के बीच किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के सचिव डॉ ओम प्रकाश समेत स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version