पंचायत की तसवीर बदल दूंगी: कल्पना
पंचायत की तसवीर बदल दूंगी: कल्पना लावालौंग 2 में- जनसंपर्क अभियान चलाती कल्पना देवी.लावालौंग. मुखिया प्रत्याशी कल्पना देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाने की अपील की़ उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो पंचायत की तसवीर बदल दूंगी़ साथ ही किसानों के खेतों तक […]
पंचायत की तसवीर बदल दूंगी: कल्पना लावालौंग 2 में- जनसंपर्क अभियान चलाती कल्पना देवी.लावालौंग. मुखिया प्रत्याशी कल्पना देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाने की अपील की़ उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो पंचायत की तसवीर बदल दूंगी़ साथ ही किसानों के खेतों तक सिंचाई की व्यवस्था कर पानी पहुंचाने का काम करूंगी़ मौके पर राहुल कुमार, बसंती देवी, सोनमती देवी, पवन कुमार, दुखिया देवी, अनिता देवी आदि उपस्थित थे़