बीएलओ के कार्य से मुक्त हुए शक्षिक

बीएलओ के कार्य से मुक्त हुए शिक्षक4 सीएच 2 में प्रेस कांफ्रेंस करते जानकारी देते डीसी.चतरा़ शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कर दिया गया है़ झारखंड के मुख्य सचिव के निर्देश पर शिक्षकों को इससे मुक्त कर दिया गया है़ यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:11 PM

बीएलओ के कार्य से मुक्त हुए शिक्षक4 सीएच 2 में प्रेस कांफ्रेंस करते जानकारी देते डीसी.चतरा़ शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कर दिया गया है़ झारखंड के मुख्य सचिव के निर्देश पर शिक्षकों को इससे मुक्त कर दिया गया है़ यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में दी़ उन्होंने बताया कि सरकारी शिक्षकों के साथ-साथ पारा शिक्षकों को भी बीएलओ (बूथ लेबल ऑफिसर) के कार्य से मुक्त कर दिया गया है़ अब उनके स्थान पर पंचायत सेवक, जनसेवक, आंगनबाड़ी सेविकाओं को बीएलओ के कार्य में लगाया जायेगा़ उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली द्वारा भी शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने का निर्देश प्राप्त हुआ है़ उपायुक्त ने बताया कि शिक्षक व पारा शिक्षक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करेंगे़ नवनियुक्त बीएलओ को प्रभार ग्रहण निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर कराया जायेगा़ उन्होंने बताया कि शिक्षकों को बीएलओ के कार्य में लगाये जाने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था़ शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे़ मौके पर सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी भी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version