राजस्थानी वेशभूषा में पूजा करने पहुंचे भक्त
राजस्थानी वेशभूषा में पूजा करने पहुंचे भक्त4कोडपी3. सजाया गया मंदिर.4कोडपी4. भजन प्रस्तुत करते कलाकार.4कोडपी5. सजा दरबार.कोडरमा. श्री राणी सती जी भक्त समिति व श्री राणी सती मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में मंगसीर नवमी को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ. शुक्रवार की सुबह मंगल आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद धोक पूजा […]
राजस्थानी वेशभूषा में पूजा करने पहुंचे भक्त4कोडपी3. सजाया गया मंदिर.4कोडपी4. भजन प्रस्तुत करते कलाकार.4कोडपी5. सजा दरबार.कोडरमा. श्री राणी सती जी भक्त समिति व श्री राणी सती मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में मंगसीर नवमी को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ. शुक्रवार की सुबह मंगल आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद धोक पूजा व पाटा पूजा का आयोजन किया गया. श्री राणी सती दादी जी मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही राजस्थानी वेशभूषा में पूजा अर्चना में शामिल होने मंदिर पहुंचे थे. इस अवसर पर सवामणी प्रसाद, 56 भोग, खीर पुड़ी का प्रसाद वितरण किया गया. श्री राणी सती दादी जी के जन्मोत्सव को लेकर दादी भक्तों के निवास स्थलों पर भी पूजा अर्चना, मंगल पाठ व संगीतमय भजन का आयोजन किया गया. गुरुवार की रात असनाबाद स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में अखंड ज्योत के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमेंं धनबाद से आये दीपक अरोड़ा, ज्वाला अरोड़ा, स्थानीय कलाकार बिनोद चौरसिया, रेखचंद जैन, राकेश राजपूत, प्रदीप कंदोई आदि ने श्री राणी सती दादी जी, श्याम बाबा, वीर बजरंग बली, बाबा भोले शंकर सहित अन्य देवी-देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर अनुप खाटूवाला, रामप्रसाद सोनी, रामावतार शर्मा, मनोज चौधरी, अजय अग्रवाल, संजय खेमानी, प्रदीप अग्रवाल (नबाव) विपुल चौधरी, बिनोद पोद्दार, सुनील गुटगुटिया, राकेश सुरेका, अरविंद चौधरी, दीपक दारुका सहित सैकड़ों भक्त मौजूद थे.