सात दिसंबर से शुरू होगी बहाली प्रक्रिया
सात दिसंबर से शुरू होगी बहाली प्रक्रियाइटखोरी (2) बैठक में मौजूद डीएसडब्ल्यू व सीडीपीअो.इटखोरी. बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को डीएसडब्ल्यू बंधु फर्नाडीस व सीडीपीअो सावित्री कुमारी ने सेविकाअों के साथ बैठक की. बैठक में पोषण सखी (परामर्शी) के चयन की जानकारी दी गयी. सात दिसंबर से बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. 21 से […]
सात दिसंबर से शुरू होगी बहाली प्रक्रियाइटखोरी (2) बैठक में मौजूद डीएसडब्ल्यू व सीडीपीअो.इटखोरी. बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को डीएसडब्ल्यू बंधु फर्नाडीस व सीडीपीअो सावित्री कुमारी ने सेविकाअों के साथ बैठक की. बैठक में पोषण सखी (परामर्शी) के चयन की जानकारी दी गयी. सात दिसंबर से बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. 21 से 31 दिसंबर तक ग्रामसभा की जायेगी. चार जनवरी को अपबंधिक मेघा सूची प्रकाशित होगी तथा 21 जनवरी को अंतिम सूची प्रकाशित होगी. पोषण सखी के चयन में शैक्षणिक योग्यता को प्राथमिकता दी जायेगी. माइक्रो प्लान के तहत ग्रामसभा आयोजित होगी. बैठक में कई सेविकाएं नहीं शामिल हुई. मौके पर पर्यवेक्षिका उषा देवी, ज्योति रंजन आदि मौजूद थे.