क्षेत्र की मूलभूत समस्या को दूर करूंगा : इजहार
क्षेत्र की मूलभूत समस्या को दूर करूंगा : इजहार 4हैज6 में- जनसंपर्क करते इजहार अंसारी. हजारीबाग. हजारीबाग जिला परिषद सदर पश्चिमी से जिला परिषद पद के उम्मीदवार इजहार अंसारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को सम्मान तथा युवाओं को रोजगार मिलेगा. केंद्र एवं राज्य की योजनाओं को पंचायत तक पहुंचाया जायेगा. […]
क्षेत्र की मूलभूत समस्या को दूर करूंगा : इजहार 4हैज6 में- जनसंपर्क करते इजहार अंसारी. हजारीबाग. हजारीबाग जिला परिषद सदर पश्चिमी से जिला परिषद पद के उम्मीदवार इजहार अंसारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को सम्मान तथा युवाओं को रोजगार मिलेगा. केंद्र एवं राज्य की योजनाओं को पंचायत तक पहुंचाया जायेगा. बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर करेंगे. जरूरतमंदों को बीपीएल, इंदिरा आवास, राशन कार्ड, वृद्धापेंशन दिलायेंगे. प्रखंड में हरियाली एवं खुशहाली पहुंचाना है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा में व्यापक सुधार किया जायेगा. गांवों में छिपे खिलाड़ियों को तरासने और खेल को बढ़ावा देने का काम होगा. गांव में सड़क व नाली का निर्माण कराना और बिजली की लचर व्यवस्था को तुरंत दूर किया जायेगा. इस मौके पर पप्पू, अवध यादव, अख्तर, मुन्ना खान, हसमत, शोहेल, राजा, साने अहमद, विवेक सिंह, राजेश मेहता, विवेक मेहता, रूस्तम, अमजद, शहजाद, अभिमन्यु, मिथुन कुमार, शकील, प्रदीप राणा, धनु राणा, वकील पांडेय, मो तौकिर आलम, शहबान, इरफान, मो मेराज, सरोज यादव, जयंत, संतोष, प्रमोद के अलावा काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.