एलिगेंट में नया बैच सात से शुरू
एलिगेंट में नया बैच सात से शुरू 4 हैज11 में अर्पणा लालहजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित एलिगेंट कोचिंग में हाई स्कूल शिक्षक परीक्षा,जेपीएससी, बैंक,रेलवे तथा एसएससी का नया बैच सात दिसंबर से शुरू होगा. इसकी जानकारी निदेशिका अर्पणा लाल ने दी. उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की […]
एलिगेंट में नया बैच सात से शुरू 4 हैज11 में अर्पणा लालहजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित एलिगेंट कोचिंग में हाई स्कूल शिक्षक परीक्षा,जेपीएससी, बैंक,रेलवे तथा एसएससी का नया बैच सात दिसंबर से शुरू होगा. इसकी जानकारी निदेशिका अर्पणा लाल ने दी. उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की गयी है. संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विश्वास करता है. यही कारण है कि यहां से काफी संख्या में विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा भी यहां के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन कराया जाता है.