अदालत परिसर में वकील के साथ मारपीट, प्राथमिकी

अदालत परिसर में वकील के साथ मारपीट, प्राथमिकी 4कोडपी9. घटना की जानकारी देता वकील.कोडरमा बाजार. अदालत परिसर में शुक्रवार को धनबाद के एक अधिवक्ता के साथ मारपीट की घटना हुई. वकील सरफराज अहमद (पिता- एस एस अहमद, निवासी वासेपुर धनबाद एक मामले में पैरवी के लिए कोडरमा कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:01 PM

अदालत परिसर में वकील के साथ मारपीट, प्राथमिकी 4कोडपी9. घटना की जानकारी देता वकील.कोडरमा बाजार. अदालत परिसर में शुक्रवार को धनबाद के एक अधिवक्ता के साथ मारपीट की घटना हुई. वकील सरफराज अहमद (पिता- एस एस अहमद, निवासी वासेपुर धनबाद एक मामले में पैरवी के लिए कोडरमा कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कार्यालय के गेट के समीप उनसे मारपीट की गयी. इस संबंध में कोडरमा थाना में भुक्तभोगी वकील के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. आवेदन के अनुसार अधिवक्ता सरफराज अहमद शुक्रवार को धनबाद के एक परिवाद पत्र संख्या 62/14 जो बसारत अंसारी बनाम नौशाद अंसारी व अन्य के खिलाफ है. इसमें वे अभियुक्त की ओर से पैरवी के लिए अदालत पहुंचे थे. वाद में एक गवाह रफीक मियां (पिता- स्व. सीटन मियां) का आरोप पूर्व जिरह के बाद जैसे ही कोर्ट से निकले मो सनाउल्लाह (पिता- बसारत अंसारी) व रफीक मियां (पिता- स्व सीटन मियां) ग्राम- मतौनी जयनगर ने उन्हें घेर उनके साथ मारपीट व गाली-गलौज की गयी. आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए पॉकेट से तीन हजार रुपये छिन लिये.

Next Article

Exit mobile version