विभावि ़ अंग्रेजी विभाग में मना मृदा दिवस

विभावि ़ अंग्रेजी विभाग में मना मृदा दिवस हजारीबाग. विभावि अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभाग में विश्व मृदा दिवस मनाया गया. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह, प्रतिकुलपति प्रो एमपी सिन्हा तथा कुल सचिव डॉ एसके सिन्हा ने संयुक्त रूप से गमलों में पौधरोपण किया. उन्होंने विद्यार्थियों को मृदा का महत्व बताया. मौके पर प्रो ज्ञानेश्वर कुमार,विभागाध्यक्ष डॉ राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:14 PM

विभावि ़ अंग्रेजी विभाग में मना मृदा दिवस हजारीबाग. विभावि अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभाग में विश्व मृदा दिवस मनाया गया. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह, प्रतिकुलपति प्रो एमपी सिन्हा तथा कुल सचिव डॉ एसके सिन्हा ने संयुक्त रूप से गमलों में पौधरोपण किया. उन्होंने विद्यार्थियों को मृदा का महत्व बताया. मौके पर प्रो ज्ञानेश्वर कुमार,विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार, डॉ गंगानंद सिंह ने इस कार्यक्रम को संयोजित करनेवाले विद्यार्थियों की सराहना की. सोनाली,संदीप,नौशीन,फहमी, नजुदा, तबस्सुम,समीना,सनी,अभिषेक,फैज, राहुल, ओंकार, उदय,ज्योति,आशीष एवं प्रमोद ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version