जनवरी में होगा हजारीबाग महोत्सव :
जनवरी में होगा हजारीबाग महोत्सव :डीसी हजारीबाग. हजारीबाग महोत्सव जनवरी 2016 में धूमधाम से आयोजित होगा. डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन इसकी तैयारी करने में लगा है. महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा कि सभी उम्र के वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर कार्यक्रम करने का प्रयास किया जा […]
जनवरी में होगा हजारीबाग महोत्सव :डीसी हजारीबाग. हजारीबाग महोत्सव जनवरी 2016 में धूमधाम से आयोजित होगा. डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन इसकी तैयारी करने में लगा है. महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा कि सभी उम्र के वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर कार्यक्रम करने का प्रयास किया जा रहा है. कल्चर प्रोग्राम से लेकर बड़े-बड़े कलाकार, संगीत एवं वाटर स्पोर्ट्स होंगे. कार्यक्रम बड़े पैमाने पर होगा. उसमें आम लोगों की सहभागिता होगी. कार्यक्रम खुले मैदान में होगा. ज्यादा से ज्यादा लोग हजारीबाग महोत्सव का आनंद लेंगे. तीनों दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे.