मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे5 सीएच- 10 गेरुंवा कच्चा के बूथ नंबर 11 पर सुरक्षा में लगे जवान. 13 बरैनी के एक बूथ पर तैनात सुरक्षा बल.चतरा़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात थे़ प्रतापपुर, […]
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे5 सीएच- 10 गेरुंवा कच्चा के बूथ नंबर 11 पर सुरक्षा में लगे जवान. 13 बरैनी के एक बूथ पर तैनात सुरक्षा बल.चतरा़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात थे़ प्रतापपुर, कान्हाचट्टी व सदर प्रखंड के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मतदान केेंद्र के बाहर खड़े सुरक्षा बल के जवान पूरी तलाशी के बाद मतदाताओं को मतदान के लिए जाने दे रहे थे़ पहचान पत्र दिखाने के बाद ही उन्हें प्रवेश करने दिया जा रहा था़ पुलिस गश्ती तेज रही़ सीआरपीएफ, रैप, झारखंड जगुआर के जवान अलर्ट दिखे़ एसपी सुरेंद्र कुमार झा पल-पल की जानकारी लेते रहे़ मतदान केंद्रों के अलावा क्षेत्र में छापामारी अभियान तेज रही़