मुसलिम महिला मतदाताओं ने किया मतदान
मुसलिम महिला मतदाताओं ने किया मतदान 5 सीएच 3 में- गोढाई पंचायत के बूथ नंबर चार पर मुसलिम मतदाताओं की लगी भीड़.चतरा़ गोढाई पंचायत के बूथ नंबर चार पर मुसलिम महिला मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया़ सुबह सात बजे से ही महिला मतदाता लाइन में खड़ी होकर मतदान करते देखी गयी. इस मतदान केंद्र पर […]
मुसलिम महिला मतदाताओं ने किया मतदान 5 सीएच 3 में- गोढाई पंचायत के बूथ नंबर चार पर मुसलिम मतदाताओं की लगी भीड़.चतरा़ गोढाई पंचायत के बूथ नंबर चार पर मुसलिम महिला मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया़ सुबह सात बजे से ही महिला मतदाता लाइन में खड़ी होकर मतदान करते देखी गयी. इस मतदान केंद्र पर पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान किया़ वहीं खाप बूथ पर भी मुसलिम महिला मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गयी़ दोपहर एक बजे तक उक्त सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोट किया़ उसके बाद इक्का-दुक्का मतदाता आकर मतदान किया़