कई बूथों पर नदारत रहे मतदाता
कई बूथों पर नदारत रहे मतदाता5 सीएच 2 में- ब्रह्मणा मतदान केंद्र छह व सात पर छाया सन्नाटा. 5 सीएच 9 में- देवरिया पंचायत के बूथ नंबर 82 में पसरा सन्नाटा.चतरा़ ब्रह्मणा पंचायत के बूथ नंबर छह, सात पर सुबह से ही मतदान का प्रतिशत धीमा रहा़ 11:15 बजे तक मात्र 125 वोट पड़े थे. […]
कई बूथों पर नदारत रहे मतदाता5 सीएच 2 में- ब्रह्मणा मतदान केंद्र छह व सात पर छाया सन्नाटा. 5 सीएच 9 में- देवरिया पंचायत के बूथ नंबर 82 में पसरा सन्नाटा.चतरा़ ब्रह्मणा पंचायत के बूथ नंबर छह, सात पर सुबह से ही मतदान का प्रतिशत धीमा रहा़ 11:15 बजे तक मात्र 125 वोट पड़े थे. जिसमें महिला 70, पुरुष 55 ने मतदान किया़ यहां के लोगों का मतदान केंद्र समुदायिक भवन में कर दिया गया़ जिसके कारण दूसरे टोला के लोग मतदान करने नहीं आ पाये़ बूथ नंबर सात व बूथ नंबर आठ पर कई प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट भी नहीं थे़ मतदानकर्मी ही मतदाताओं की पहचान देखकर वोट कराते देखे गये़ जिप प्रत्याशी यशोदा देवी महिलाओं को वोट करने के लिए प्रेरित कर रही थी़ देवरिया पंचायत के बूथ नंबर 82 पर भी सुबह 9:37 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा़ मतदानकर्मी मतदाताओं के आने का इंतजार करते रहे़ इसके अलावे कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा़
