आदर्श पंचायत बनाऊंगी : किरण
आदर्श पंचायत बनाऊंगी : किरण लावालौंग 1 में किरण देवीलावालौंग. हेडुम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी किरण देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता दोबारा मौका देती है, तो पंचायत में बुनियादी सुविधा मुहैया कराने का काम करूंगी़ साथ ही पंचायत को आदर्श पंचायत बनाऊंगी. मौके पर लोकनाथ यादव, […]
आदर्श पंचायत बनाऊंगी : किरण लावालौंग 1 में किरण देवीलावालौंग. हेडुम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी किरण देवी ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता दोबारा मौका देती है, तो पंचायत में बुनियादी सुविधा मुहैया कराने का काम करूंगी़ साथ ही पंचायत को आदर्श पंचायत बनाऊंगी. मौके पर लोकनाथ यादव, छठू पाहन, विजय यादव, राजेंद्र यादव, कैलाश यादव, उमेश यादव, राजेश ठाकुर आदि शामिल थे़