पंचायत को मॉडल का दर्जा दिलाउंगा : अमरेश

पंचायत को मॉडल का दर्जा दिलाउंगा : अमरेश लावालौंग 3 में अमरेश गंझूलावालौंग. कटिया के मुखिया प्रत्याशी अमरेश गंझू ने शनिवार को कई गांवों का दौरा किया़ इस क्रम में उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा़ पंचायत के विकास, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:00 PM

पंचायत को मॉडल का दर्जा दिलाउंगा : अमरेश लावालौंग 3 में अमरेश गंझूलावालौंग. कटिया के मुखिया प्रत्याशी अमरेश गंझू ने शनिवार को कई गांवों का दौरा किया़ इस क्रम में उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा़ पंचायत के विकास, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो पंचायत को मॉडल के रूप में पहचान दिलाऊंगा़ उन्होंने कटिया के अलावा वनचतरा, सरहचिया, रतनाग समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़

Next Article

Exit mobile version