आठ किमी पैदल चलकर किया मतदान
आठ किमी पैदल चलकर किया मतदान कान्हाचट्टी. आठ किलोमीटर पैदल चलकर मतदाता केंदुआ, सहौर, जसपुर मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया़ सुरक्षा के कारणों से बेंगोकला के आठ मतदान केंद्रों को स्थानांतरित किया गया था़ केंदुआ, सहोर व जसपुर में चार-चार मतदान केंद्र बनाया गया था़ गडिया, अमकुदर सिकिद, बनियाबांध, पथेल, धवैया, पचफेड़ी आदि गांव […]
आठ किमी पैदल चलकर किया मतदान कान्हाचट्टी. आठ किलोमीटर पैदल चलकर मतदाता केंदुआ, सहौर, जसपुर मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया़ सुरक्षा के कारणों से बेंगोकला के आठ मतदान केंद्रों को स्थानांतरित किया गया था़ केंदुआ, सहोर व जसपुर में चार-चार मतदान केंद्र बनाया गया था़ गडिया, अमकुदर सिकिद, बनियाबांध, पथेल, धवैया, पचफेड़ी आदि गांव के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ मतदान केंद्र बदले जाने के बाद भी मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया़ गड़िया गांव के महिला मतदाता पर्वतिया देवी व जानकी देवी ने बताया कि गांव की सरकार को चुनना है़ सभी कामकाज छोड़कर मतदान करने पहुंचे है. सिकीद के मतदाता पैदल चल कर मतदान केंद्र पहुंकर मतदान किया़ काफी दूरी होने के बाद भी अपने मुखिया, जिला परिषद, पंसस व वार्ड सदस्य का चुनाव करने पहुंचे़