एंजल्सि हाई स्कूल में डांस प्रतियोगिता

एंजिल्स हाई स्कूल में डांस प्रतियोगिता दोनों वर्ग में चैंपियन बना एंजिल्स स्कूल5हैज23में- कार्यक्रम का उदघाटन करते विधायक मनीष जायसवाल5हैज24में- कार्यक्रम प्रस्तुत करते प्रतिभागी5हैज25में- कार्यक्रम देखते अभिभावक व अन्य5हैज26में- कार्यक्रम प्रस्तुत करते प्रतिभागीहजारीबाग. एंजिल्स हाई स्कूल बड़कागांव रोड शंकरपुर में सीबीएसइ सहोदय संस्था की ओर से इंटर लेवल डांस प्रतियोगिता हुई. उदघाटन सदर विधायक मनीष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:32 PM

एंजिल्स हाई स्कूल में डांस प्रतियोगिता दोनों वर्ग में चैंपियन बना एंजिल्स स्कूल5हैज23में- कार्यक्रम का उदघाटन करते विधायक मनीष जायसवाल5हैज24में- कार्यक्रम प्रस्तुत करते प्रतिभागी5हैज25में- कार्यक्रम देखते अभिभावक व अन्य5हैज26में- कार्यक्रम प्रस्तुत करते प्रतिभागीहजारीबाग. एंजिल्स हाई स्कूल बड़कागांव रोड शंकरपुर में सीबीएसइ सहोदय संस्था की ओर से इंटर लेवल डांस प्रतियोगिता हुई. उदघाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया. इसमें संस्था से जुड़े विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने नृत्य, नाटिका के माध्यम से भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं देश प्रेम का खूबसूरत मंचन किया. प्रतिभागी विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र के लोक कला, पर्यावरण, मानवीय संबंध में पड़ रहे दरार, युवतियों व महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर थीम बेस्ड नृत्य व नाटिका का मंचन किया. प्रतिभागियों की प्रस्तुति बड़े कलाकारों की तरह पेश की गयी. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.प्रतियोगिता अलग-अलग ग्रुप में हुआ. जूनियर ग्रुप में एंजिल्स स्कूल विजेता एवं डीएवी पब्लिक स्कूल उप विजेता बना. वहीं सीनियर ग्रुप में विजेता का खिताब एंजिल्स हाई स्कूल को मिला. वहीं जैक एंड जील स्कूल उप विजेता हुआ. निर्णायक की भूमिका अनीता, पुष्पा और राहुल ने निभाया. एंजिल्स स्कूल की निर्देशिका निशा जायसवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चियों की प्रतिभा में निखार आता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अभिजीत कुमार, सोनू, दीनबंधु निराला, स्वाती अग्रवाल, नैना श्रीवास्तव, राणा करैशी, अनिल कुमार, गुड्डू, आश्विनी, भोला पासवान समेत स्कूल के शिक्षक एवं कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version