नि:शक्त ने की पीएच राशन कार्ड की मांग

नि:शक्त ने की पीएच राशन कार्ड की मांग 5 हैज 64- नि:शक्त सैनाथ महतो चरही. चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सरवाहा निवासी सैनैथ महतो( पिता विशुन महतो) पोलियोग्रस्त नि:शक्त होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ है. इस कारण वे मजदूरी भी नहीं कर पाते हैं. वर्तमान में उनकी स्थिति काफी दयनीय है. वे अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:48 PM

नि:शक्त ने की पीएच राशन कार्ड की मांग 5 हैज 64- नि:शक्त सैनाथ महतो चरही. चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सरवाहा निवासी सैनैथ महतो( पिता विशुन महतो) पोलियोग्रस्त नि:शक्त होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ है. इस कारण वे मजदूरी भी नहीं कर पाते हैं. वर्तमान में उनकी स्थिति काफी दयनीय है. वे अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को दो रोटी भी सही से नहीं दे पा रहे हैं. सैनाथ महतो ने बीडीओ चुरचू से पीएच राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है. ताकि वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके.

Next Article

Exit mobile version