आपके सहयोग से होगा विकास : आरती

आपके सहयोग से होगा विकास : आरती 5 हैज 13 में जनसंपर्क करती आरती देवी दारू. दारू प्रखंड के पुनाय पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी आरती देवी (पति अजीत कुमार) ने अपने समर्थकों के साथ पुनाय,बसरिया,लोंहड़ी,जरका,टटगांवा में जनसंपर्क अभियान चलाया. इन्होंने डोर टू डोर अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगा. कहा कि अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 8:36 PM

आपके सहयोग से होगा विकास : आरती 5 हैज 13 में जनसंपर्क करती आरती देवी दारू. दारू प्रखंड के पुनाय पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी आरती देवी (पति अजीत कुमार) ने अपने समर्थकों के साथ पुनाय,बसरिया,लोंहड़ी,जरका,टटगांवा में जनसंपर्क अभियान चलाया. इन्होंने डोर टू डोर अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगा. कहा कि अपने पंचायत के हर खेत में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की व्यवस्था करूंगी. आपके सहयोग से पंचायत का समुचित विकास करूंगी. उनके साथ अजीत कुमार, पुनीत महतो,गोवर्धन महतो, कौलेश्वर,शैलेश,विनय,सोमा देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version