विकास के लिए समर्थन करें : अंचला
विकास के लिए समर्थन करें : अंचला 5हैज31 में- अंचला देवीहजारीबाग. नगवां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अंचला देवी (पति समाजसेवी दीपक मेहता) ने शनिवार को चुरचू व नगवां में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं वादा नहीं विकास करके दिखाऊंगी. सामाजिक कार्यों को बेहतर तरीके से समझती हूं. चुनाव जीती तो सभी वर्गों को […]
विकास के लिए समर्थन करें : अंचला 5हैज31 में- अंचला देवीहजारीबाग. नगवां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अंचला देवी (पति समाजसेवी दीपक मेहता) ने शनिवार को चुरचू व नगवां में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं वादा नहीं विकास करके दिखाऊंगी. सामाजिक कार्यों को बेहतर तरीके से समझती हूं. चुनाव जीती तो सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगी. विकास के लिए एक मौका दें. हरेक वादों को पांच साल के अंदर पूरा करूंगी. नगवां पंचायत को आदर्श पंचायत बनाऊंगी.