79.7 प्रतिशत मतदान
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में 79.7 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड के सभी 23 पंचायतों के 274 बूथों पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट पड़ा. मतदाता सुबह से ही उत्साहित थे. युवाओं से लेकर महिला-पुरुष मतदाताओं ने पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. 274 बूथों में से 162 बूथ अति संवेदनशील […]
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में 79.7 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड के सभी 23 पंचायतों के 274 बूथों पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट पड़ा. मतदाता सुबह से ही उत्साहित थे. युवाओं से लेकर महिला-पुरुष मतदाताओं ने पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
274 बूथों में से 162 बूथ अति संवेदनशील एवं 112 बूथ संवेदनशील बनाया गया था. मतदान केंद्रों पर काफी चहल पहल दिखी. बड़कागांव मध्य पंचायत के बूथ सात पर बीमार रहने के बावजूद 95 साल के वृद्ध अर्जुन भुइयां वोट देने पहुंचे.
110 वर्ष की फुलिया देवी ने प्लस टू हाई स्कूल के बूथ नंबर 92 पर वोट देने पहुंची. युवा मतदाताओं ने कहा कि अच्छे, शिक्षित तथा अनुभवी प्रत्याशी को मतदान किया.
एसपी ने बूथों का जायजा लिया
प्रखंड के बूथों का जायजा लेने एसपी अखिलेश झा बड़कागांव 11.20 बजे पहुंचे. एसपी ने सभी बूथों की स्थिति का जायजा लिया. पुलिस कर्मियों को शांतिपूर्वक वोट कराने का आदेश दिये. सुरक्षा के लिए मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया.
विधायक निर्मला देवी ने डाला वोट
बड़कागांव विधायक निर्मला देवी ने अपने गांव पहरा के मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंची. विधायक ने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव के अपेक्षा इस वर्ष मतदान अधिक हुआ. लोगों में जागरूकता आयी है. अपने हक और अधिकार को लोग समझ चुके हैं.