इचाक में 76.6 प्रतिशत मतदान
इचाक : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरा चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़ 76.6 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाची पदाधिकारी द्वारिका बैठा एवं रामगोपाल पांडेय ने बताया कि प्रखंड के सभी 228 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ. मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान के […]
इचाक : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरा चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़ 76.6 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाची पदाधिकारी द्वारिका बैठा एवं रामगोपाल पांडेय ने बताया कि प्रखंड के सभी 228 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ. मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान के लिए लंबी कतार में लग गये. वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. 12 बजे तक लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ था.
मतदाता काम छोड़ पहले वोट डालने पहुंचे : बरियठ पंचायत के मतदाता राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव पांच साल के बाद आता है. इसलिए सुबह पहले वोट दिया उसके बाद काम पर लगे. महिला व युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. लोग घर से निकल कर वोट देने के लिए मतदान स्थल तक पहुंचे.