कर्मियों ने कहा- हेलीकॉप्टर चढ़ने का सपना पूरा
कर्मियों ने कहा- हेलीकॉप्टर चढ़ने का सपना पूरा 6 सीएच 1 मतदान कराकर हेलीकॉप्टर से लौटते मतदानकर्मी.चतरा़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के लिए प्रतापपुर गये सभी मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रविवार को वापस चतरा लाया गया़ प्रतापपुर के तीस मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को 60 मतदानकर्मियों […]
कर्मियों ने कहा- हेलीकॉप्टर चढ़ने का सपना पूरा 6 सीएच 1 मतदान कराकर हेलीकॉप्टर से लौटते मतदानकर्मी.चतरा़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के लिए प्रतापपुर गये सभी मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रविवार को वापस चतरा लाया गया़ प्रतापपुर के तीस मतदान केंद्रों पर चुनाव संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को 60 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से प्रतापपुर भेजा गया था़ प्रतापपुर के नारायणपुर कलस्टर से वापस लाया गया़ यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदानकर्मियों को पहुंचाया व लाया गया़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ऐसा किया गया़ उपायुक्त ने तीसरे चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर मतदाताओं को बधाई दी है़ मौके पर पुलिस लाइन में एसपी एसके झा, डीएसपी प्रवीण कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे़ कई मतदान कर्मियों ने बताया कि चुनाव के कारण हेलीकॉप्टर चढ़ने का सपना पूरा हो गया़