सोनी व ममता के पक्ष में मतदान करने का नर्णिय
सोनी व ममता के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लावालौंग 6 में सोनी के समर्थन में बैठक करते ग्रामीणलावालौंग. प्रखंड के मदनडीह स्कूल में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई़ अध्यक्षता भिखारी प्रसाद यादव ने की. बैठक में पंचायत चुनाव व मुखिया व जिला परिषद अध्यक्ष के नाम पर चर्चा की गयी. जिसमें मुखिया […]
सोनी व ममता के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लावालौंग 6 में सोनी के समर्थन में बैठक करते ग्रामीणलावालौंग. प्रखंड के मदनडीह स्कूल में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई़ अध्यक्षता भिखारी प्रसाद यादव ने की. बैठक में पंचायत चुनाव व मुखिया व जिला परिषद अध्यक्ष के नाम पर चर्चा की गयी. जिसमें मुखिया सोनी देवी व जिला परिषद प्रत्याशी ममता देवी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का निर्णय लिया गया़ मौके पर श्री यादव ने कहा कि हमारे सुख-दुख में साथ रहने, गांव का विकास करनेवाला प्रत्याशी को ही अपना मत देंगे़ बैठक में बसंत पांडेय, भोला यादव, प्रमोद, प्रदीप यादव, लोकेश सिंह, रतन यादव, नीतिश केसरी, संजय सिंह, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे़