लावालौंग को पहचान दिलाऊंगी: ममता
लावालौंग को पहचान दिलाऊंगी: ममता लावालौंग 1 में- जनंसपर्क अभियान चलाती ममता देवी.लावालौंग. नि:वर्तमान जिप अध्यक्ष सह लावालौंग जिला परिषद प्रत्याशी ममता देवी ने रविवार को एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ कहा कि पांच वर्षों तक जिला परिषद अध्यक्ष रहकर […]
लावालौंग को पहचान दिलाऊंगी: ममता लावालौंग 1 में- जनंसपर्क अभियान चलाती ममता देवी.लावालौंग. नि:वर्तमान जिप अध्यक्ष सह लावालौंग जिला परिषद प्रत्याशी ममता देवी ने रविवार को एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ कहा कि पांच वर्षों तक जिला परिषद अध्यक्ष रहकर क्षेत्र में कई कार्य किये़ भ्रष्टाचार पर अंकुश, वन अधिकार अधिनियम का लाभ, युवक, युवतियों व महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वावलंबी बनाने का काम किया़ उन्होंने कहा कि आम लोगों का सहयोग व आशीर्वाद दोबारा मिला, तो क्षेत्र में शिक्षा का स्तर सुधारना मेरी प्राथमिकता होगी़ बिजली पानी, स्वास्थ्य के साथ-साथ गांवों को पीसीसी से जोड़ने का काम करूंगी़ मौके पर प्रदीप साव, चुरामन साहू, सुरज साहु, ओमनाथ भोक्ता, श्रवण गंझू, भोला प्रसाद, अमित चौबे, पवन प्रसाद, रामदेव साव, जगदीश साव आदि उपस्थित थे़