काम में वश्विास करती हूं: रुचि
काम में विश्वास करती हूं: रुचि हंटरगंज 2 में जनसंपर्क चलाती रुचि देवी़ हंटरगंज. खुंटीकेवाल खुर्द पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रुचि गुप्ता ने शनिवार को डोर-टू-डोर जनसंपर्क चलाकर मतदाताओं से एक मौका देने की अपील की़ वहीं उनके पति रौशन गुप्ता ने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाल कर पत्नी के पक्ष में वोट मांगा. […]
काम में विश्वास करती हूं: रुचि हंटरगंज 2 में जनसंपर्क चलाती रुचि देवी़ हंटरगंज. खुंटीकेवाल खुर्द पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रुचि गुप्ता ने शनिवार को डोर-टू-डोर जनसंपर्क चलाकर मतदाताओं से एक मौका देने की अपील की़ वहीं उनके पति रौशन गुप्ता ने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाल कर पत्नी के पक्ष में वोट मांगा. मौके पर रुचि ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमें वोट करें, आपके विश्वास पर खरा उतरूंगी़ कहा कि मैं झूठे वादे नहीं काम करने में विश्वास करती हूं. उन्होंने झिकटिया, गोदोबार, हिरिंग, मुख्य बाजार आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क चलाया़