अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी: मीरा
अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी: मीरा हंटरगंज 3 में जनसंपर्क चलाती मीरा देवी़ हंटरगंज. खुंटीकेवाल खुर्द के मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी ने रविवार को जनसपंर्क चलाकर मतदाताओं से वोट मांगा़ उन्होंने कहा पिछले पांच साल के अंदर पंचायत में विकास के कई कार्य किये है. जनता का आशीर्वाद मिला, तो इस बार अधूरे कार्यों को […]
अधूरे कार्यों को पूरा करूंगी: मीरा हंटरगंज 3 में जनसंपर्क चलाती मीरा देवी़ हंटरगंज. खुंटीकेवाल खुर्द के मुखिया प्रत्याशी मीरा देवी ने रविवार को जनसपंर्क चलाकर मतदाताओं से वोट मांगा़ उन्होंने कहा पिछले पांच साल के अंदर पंचायत में विकास के कई कार्य किये है. जनता का आशीर्वाद मिला, तो इस बार अधूरे कार्यों को पूरा कर खुंटीकेवाल को एक आदर्श पंचायत बनाऊंगी़ दूसरी ओर मीरा देवी के पति अरुण चौरसिया ने पंचायत क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकालकर पत्नी के पक्ष में वोट मांगा़