सब का सम्मान करूंगी : अंचला
सब का सम्मान करूंगी : अंचला 6हैज19 में-अंचला देवीहजारीबाग. नगवां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अंचला देवी (पति सह समाजसेवी दीपक मेहता) ने रविवार को डोर टू डोर मतदाताओं से मिल कर वोट मांगा. कहा कि मुझे सभी जाति -धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है. सड़क, नाली, गली का पक्कीकरण कराऊंगा. गरीबों, दलित व […]
सब का सम्मान करूंगी : अंचला 6हैज19 में-अंचला देवीहजारीबाग. नगवां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अंचला देवी (पति सह समाजसेवी दीपक मेहता) ने रविवार को डोर टू डोर मतदाताओं से मिल कर वोट मांगा. कहा कि मुझे सभी जाति -धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है. सड़क, नाली, गली का पक्कीकरण कराऊंगा. गरीबों, दलित व असहाय लोगों के लिए राशन उपलब्ध कराऊंगी. सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगी. उचित न्याय दिलाऊंगी. किसी तरह का भेदभाव नहीं बरतूंगी सभी लोग मेरे लिए एक समान हैं. सबका मान-सम्मान करूंगी.