अनिता ने विकास के लिए मांगा वोट

अनिता ने विकास के लिए मांगा वोट6हैज14 में- अनिता देवीहजारीबाग. नगवां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी (पति सुरेश मेहता) ने रविवार को नगवां गांव में डोर टू डोर मतदाताओं से मिली. उन्होंने कहा कि एक कदम आप बढ़े दो कदम मैं बढ़ूंगी. आप मतदाताओं के सहयोग के बिना कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:37 PM

अनिता ने विकास के लिए मांगा वोट6हैज14 में- अनिता देवीहजारीबाग. नगवां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी (पति सुरेश मेहता) ने रविवार को नगवां गांव में डोर टू डोर मतदाताओं से मिली. उन्होंने कहा कि एक कदम आप बढ़े दो कदम मैं बढ़ूंगी. आप मतदाताओं के सहयोग के बिना कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि नगवां पंचायत में समस्याएं काफी अधिक है. कई गरीब व असहाय लोगों के पास न लाल कार्ड है न ही राशन कार्ड. इन सारी समस्याओं को दूर करने का काम करूंगी. नगवां पंचायत में किसानों के लिए सिंचाई की पूर्ण व्यवस्था कराऊंगी. जनसंपर्क अभियान में विजय पांडेय, पवन कुमार, संदीप शर्मा, संतोष राणा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version